सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षा जवानों ने एक बार फिर फेल कर दिया है । सुकमा जिला के बड़ेसेट्टी,चिंतलनार थाने से बस्तर फाइटर्स एवम जिला बल के जवान नक्सल अभियान पर निकले थे । इस दौरान नक्सलियों द्वारा बगड़ेगुड़ा एवम इत्तापारा के समीप सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को बरामद कर पूर्ण सतर्कता के साथ मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट किया गया ।
नक्सलियों के मंसूबे हुए फेल,आईईडी बम को बरामद कर सुरक्षित ढंग से किया निष्क्री
- Editor: Rafiq Khan
- October 6, 2023
- 12:22 pm
- No Comments