Konta
बीते चार माह से ड्युटी पर अनुपस्थित रहे एक शिक्षक ने कोंटा मुख्यालय के एक किराए के मकान में बाथरूम में फांसी लगाकर कर अपनी जान दे दी । धमतरी जिले के मडवापतरा गांव के रहने वाले शिक्षक प्रधानपाठक चैनसिंह नेताम अपनी पत्नी के साथ कोंटा के सात नंबर वार्ड में रहता था । शिक्षक चैनसिंह नेताम के एक पुत्र एक पुत्री है, जो कि अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं । शिक्षक अपनी पत्नी सुनिता नेताम के साथ कोंटा में रहता था ।

कोंटा खंड शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार शिक्षक की पोस्टिंग जनवरी माह में कोंटा विकासखंड के गंगलेर संकूल केंद्र अंतर्गत करीगुण्डम प्राथमिक शाला में हुई थी । सोसल मिडिया में शिक्षक के फांसी लगाकर जान दे देने की जानकारी के बाद कोंटा पुलिस ने शिक्षक के मकान का मौका मुआयना मुख्य नगर पालिका अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के साथ पहूंच मामले को विवेचाना में लिया है । वहीं इस मामले की जांच करने फॉरेंसिक टीम जगदलपुर से कोंटा पहूंची थी । देर शाम तक जांच प्रक्रिया चली और कल शिक्षक का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस परिवार को शव सुपुर्द करेगी ।