सुकमा
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा ने बीते दिन सुकमा जिला के संवेदनशील क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने ने ग्राम जगरगुण्डा में 30 बिस्तर अस्पताल, तहसील कार्यालय और किस्टारम में धान खरीदी केंद्र का भूमिपूजन किया ।
प्राथमिकता के साथ निरंतर विकास के लिए प्रयास जारी : लखमा
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्तियों के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के प्रयासों से अंदरूनी इलाके तक विकास हुआ हैं और आगे भी निरंतर प्रयास जारी हैं । उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता हैं इसे पूरा करने निरंतर प्रयास जारी हैं और कहा कि सड़क से ही विकास के रास्ते खुलते हैं, आज एल्मागुंडा तक सड़क पहुंची हैं जिससे वहां की तस्वीर बदली हैं ।
भेंट मुलाकात
अपने सुकमा जिला प्रवास के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने किस्टारम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से हुए रूबरू। चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा को अपने बीच पाकर ग्रामीणजन काफी खुश नजर आए । बता दे कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 सितम्बर को जिले को 273 करोड़ से अधिक रुपए का 137 विकास कार्यों का जिलेवासियों को लोकार्पण एवम् शिलान्यास कर सौगात दी । इस अवसर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शबोड्डू राजा कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवमं अलग अलग स्थानों में हुए सभाओं में बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद थे ।