Home » Chhattisgarh » NDPS एक्ट के तहत पुलिस को मिली कामयाबी, महाराष्ट्र के दो आरोपी गांजे के साथ गिरफ्तार

NDPS एक्ट के तहत पुलिस को मिली कामयाबी, महाराष्ट्र के दो आरोपी गांजे के साथ गिरफ्तार

Sukma

मुखबिरी की सूचना पर NDPS एक्ट के तहत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के थाना केरलापाल क्षेत्र में कुल 257.835 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती 25,78,350/- (पच्चीस लाख अठहत्तर हजार तीन सौ पचास रूपये) का परिवहन करते हुये दो महाराष्ट्र के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ गांजा को कार से ओड़िसा राज्य से परिवहन कर तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र के बड़े शहरो में खपाने के फिराक में थे ।  

सुकमा एसपी के मार्ग-दर्शन में लगातार चल रही कार्यवाही

ज्ञात हो कि जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं एएसपी निखिल राखेचा, अभिषेक वर्मा, आकाश राव गिरपूंजे के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थाें की तस्करी के रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहा है । आज थाना केरलापाल से निरीक्षक गोविंद यादव के नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक बीरसिंह ठाकुर व स्टाफ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया । चेकिंग के दौरान सुकमा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार वाहन क्रमांक AP 05 AK 0567 कोंटा की ओर जा रही वाहन की तलाशी पर कार के डिग्गी एवं बीच वाले सीट के नीचे प्लास्टिक झिल्ली में भूरे रंग के सेलोटेप से लपेटा हुआ डिग्गी से 40 पैकेट एवं सीट के नीचे से 27 पैकेट कुल 67 पैकेट वजनी लगभग 257 किलो 835 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 25,78,350/- (पच्चीस लाख अठहत्तर हजार तीन सौ पचास रूपये ) का परिवहन करते हुये पाया गया।

उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों आरोपी सुनील रामजीयावन प्रसाद पिता रामजियावन प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जिनवा थाना भानपुर जिला वस्ती उत्तर प्रदेश हाल मुकाम भोसरी गावठान साने कॉलोनी फुगे माने आली (चाल) पुणे 19 (महाराष्ट्र), एवं  परकले करन परसराम पिता परकले परसराम उम्र 29 वर्ष साकिन कड़ारोड़ ग्राम पिंपरी घुमरी बीड, थाना कड़ा तहसील आष्टी जिला बीड़ राज्य (महाराष्ट्र) के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news