News Desk
जगदलपुर –
बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 से नामांकन भरे जाने का आज अंतिम दिन था । जिसमें आज दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) से नाम निर्देशन पत्र दाखिला के अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 तक कुल 12 अभ्यर्थियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। अब नामांकन पत्रों की संवीक्षा कल 28 मार्च 2024 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 तक निर्धारित है। ज्ञातव्य है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा ।
पूर्व मंत्री कोण्टा विधायक ने भूपेश बघेल, बैज व सप्तगिरी उल्का के साथ भरा नामांकन
प्रदेश कांग्रेस में पीसीसी चीफ एवमं पूर्व सांसद दीपक बैज का टिकट कटने के बाद बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने आज नाम निर्देशन के अंतिम दिन अपना शक्ति प्रदर्शन व आम सभा कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल व पूर्व सांसद दीपक बैज तथा सप्तगिरी उल्का के साथ अपना नामांकन दाखिल किया ।
सीएम विष्णुदेव साय, किरण देव, केदार कश्यप के साथ महेश कश्यप ने भरा नामांकन
भाजपा प्रत्याशी महेश राम कश्यप ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदलपुर विधायक किरण देव तथा सीएम विष्णुदेव साय व मंत्री केदार कश्यप एवं प्रभारी के साथ अपना नामांकन भरा । नामांकन रैली एवमं आम सभा आज भाजपा के लिए ऐतिहासिक रहा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के समक्ष जगदलपुर महापौर सफिरा साहू ने वरिष्ठ कांग्रेस पार्षदों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा में मुख्यमंत्री के समझ भाजपा प्रवेश किया ।
ये रहे बस्तर लोकसभा के कुल प्रत्याशी….
1-कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
2- श्री महेशराम कश्यप (बीजेपी)
3- नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
4-कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
5-आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
6- फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
7-शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
8-सुंदर बघेल (निर्दलीय)
9-टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
10-जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
11-प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)
12-राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी)