Home » Chhattisgarh » लखमा की सभा में जुट रहा जनसैलाब, उमड़ती भीड़ से कांग्रेस गदगद

लखमा की सभा में जुट रहा जनसैलाब, उमड़ती भीड़ से कांग्रेस गदगद

News desk

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए दो दिन शेष है । जिसमें छत्तीसगढ़ के महत्पूर्ण बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होना है । लगातार छ: बार से सुकमा जिला के कोंटा विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे कवासी लखमा इस बार फिर लोकसभा के लिए अपना भाग्य अजमा रहे हैं । आज इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा ने अपना तूफानी दौरा कर कांग्रेस एवम अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते अनेक ग्रामों में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया ।

बस्तर सांसद प्रत्याशी कवासी लखमा आज सुकमा जिले के केरलापाल में आयोजित सभा में शामिल हुए । साथ ही कवासी लखमा ने आगामी 19 तारिक को होने वाले चुनाव में भारी संख्या में जाकर वोट देने की अपील आज पालेम,पेद्दारास,रोकेल,कोयाबेकुर के बड़ी सभाओं को संबोधित करते हुए की । इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित सुकमा पालिका अध्यक्ष राजू साहू तथा पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news