News desk
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हल्के ठंड के साथ गर्मियां तेज हो गई है । कांग्रेस ने अब तक 83 प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे को निपटा लिया है । अब रूख सभाओं को लेकर है । बस्तर के 12 विधानसभाओं के प्रचार प्रसार का रूट भी लगभग बना लिया है । इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेश्वरी की धरा से चुनावी बिगुल बजाने आज दो दिवसीय बस्तर पर आ रहें हैं ।
वे बस्तर के नारायणपुर मैं आज एक बड़ी आमसभा को संबोधित कर चंदन कश्यप के लिए वोट मागेंगे । उसके बाद दंतेवाड़ा पहूँच छविंद्र कर्मा के लिए वोट मांग । रात्रि विश्राम के लिए जगदलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे ।