Jagadalpur
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है । जिसमें श्रीनिवास राव मद्दी को कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। इस नियुक्ति के साथ कॉर्पोरेशन वनोपज के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बना रहा है। नगर पंचायत कोंटा के पार्षद एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष पी विजय नायडू एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एम राजबाबू,जेट्टी रामाराव,भाजपा कोंटा मंडल के उपाध्यक्ष देबाशीष रॉय ने श्रीनिवास मद्दी से भेंट कर कोंटा क्षेत्र के विकास के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु मांग रखी । छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ( Chhattisgarh State Beverage Corporation ) बहुत जल्द वनोपज संग्रहण और लघु उद्योगों की शुरुआत कर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्रदान कर आदिवासी अंचलों में रहने वाले लोगों के आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं ।

बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी के अनुसार कोंटा क्षेत्र में वनोपज संग्रहण और प्रसंस्करण के लिए लघु उद्योगों की स्थापना कर स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा । आदिवासी समुदायों के लिए आय के नए स्रोत विकसित कर इन योजनाओं के माध्यम से स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ( State Beverage Corporation ) छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहा है । वनोपज संग्रहण में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ का संग्रहण किया जाता है । महुआ प्रसंस्करण कर इससे निकलने वाले रस से पेय पदार्थ तैयार किया जा सकता है । इस उत्पाद को बाज़ार में अच्छा प्रतिसाद मिलने से यहाँ के लोगों को आर्थिक रूप से काफ़ी लाभ मिलेगा ।