सुकमा
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है । जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है । चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर जिला स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सबसे चर्चित व हाई प्रोफाइल सीट पर किसको ताज नसीब होगी देखना होगा । कोंटा विधानसभा सीट के रिजल्ट को लेकर तीन प्रमुख प्रतिद्वंदी राजनीति पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश के साथ व्याकुलता देखी जा रही हैं । तो वहीं कौन अजय होगा और कौन पराजय को स्वीकारता है कुल आठ प्रत्याशियों में अभी शेष है ।
सुकमा कलेक्टर हरिस.एस ने दी जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी । कलेक्टर की उपस्थिति में बीते दिन मंगलवार के जिला पंचायत के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र कोंटा के मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायकों और मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को गणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास सुकमा में की जाएगी । मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को गणना अभिकर्ताओं को सुबह 6 बजे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा कोंटा हेतु मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और 1 टेबल डाक मतपत्र के लिए लगाया जाएगा और अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 6 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
कलेक्टर हरिस. एस ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया सहित पूरी तरह से हाल, स्ट्रांग रूम, परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा । मतगणना सुबह 8 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी। इससे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी ।
कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रियाओं एवं उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु किए जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों को जारी पास के साथ परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किए जाने हेतु स्ट्रांग रूम में किये जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी दी । प्रजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर टे्रनर्स द्वारा मतगणना प्रक्रिया एवं स्थल की सभी व्यवस्थाओं के संबंध में मतगणना प्रवेक्षक और मतगणना सहायकों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डी एन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर डी सी बंजारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा, रिटर्निंग अधिकारी श्री श्रीकांत कोराम,सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजय मोडियम, एसडीएम छिंदगढ़ विजय प्रताप खेस्स सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे ।