Sukma
छत्तीसगढ के सुकमा जिला में राज्य पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 131 व 226 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही में दो नक्सली सहयोगियों को विस्फोटक सामाग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है । दोनो नक्सली सहयोगी थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत के तहत ग्राम दुलेड़ के रहने वाले है । ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के करीब जिला सुकमा में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. सुकमा एसपी किरण चव्हाण एवम आला अधिकारियों के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुरकापाल के सामने मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है ।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मड़कम नरेश पिता मड़कम आयता उम्र 30 वर्ष ग्राम दुलेड़ पटेलपारा दुसरा सुखराम यादव पिता लेखन यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम दुलेड़ यादवपारा थाना चिंतागुफा बताया । जिन्हें उक्त कृत्य जो कि विधि के विरूद्ध पाये जाने से थाना चिंतागुफा में अपराध कमांक 11/2023 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये, न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।