Home » Big News » तीन नक्सली दंपति सहित एक करोड़ 18 लाख के ईनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवाद संगठन के बटालियन नंबर एक को लेकर एसपी कहा यह..

तीन नक्सली दंपति सहित एक करोड़ 18 लाख के ईनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवाद संगठन के बटालियन नंबर एक को लेकर एसपी कहा यह..

Sukma

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में पुलिस विभाग को बड़ी सफलता मिली है । यहां आज माओवाद संगठन के बटालियन नंबर एक के बड़े हार्डकोर नक्सलियों सहित कुल 23 नक्सलियों ने अपना सरेंडर कर दिया है । पीएलजीए बटालियन में सक्रिय आठ हार्डकोर नक्सली सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय डीव्हीसीएम स्तर के एक पीपीसीएम स्तर के छह एसीएम स्तर के चार एवमं 12 पार्टी सदस्यों ने सुकमा पुलिस मुख्यालय में सरेंडर कर दिया है । जिसमें तीन नक्सली दंपति भी शामिल है ।

छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति एवं ‘नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से पुलिस को यह सफलता मिली है ।

सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में 11 नक्सली पर 08 – 08 लाख रुपए के ईनाम एवमं 04 नक्सली पर 05 – 05 लाख, 01 नक्सली पर 03 लाख, एवं 07 नक्सलियों पर 01-01 लाख कुल 01 करोड़ 18 लाख रूपये के ईनामी नक्सली शामिल हैं । नक्सलियों को प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल डीआरजी सुकमा विआशा.सुकमा रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी ) सुकमा, जगदलपुर, सीआरपीएफ 02, 223, 227, 204, 165, 241 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी के सूचना शाखा कार्मिकों की विशेष भूमिका रही । 

Sukma sp

बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 09 महिला सहित 23 नक्सलियों के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आनंद सिंह राजपुरोहित,उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज सुकमा सैयद मोहम्मद हबीब असगर,उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज जगदलपुर किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा,गोपाल कुमार गुप्ता कमांडेंट 227 वाहिनी सीआरपीएफ, कमलेश कुमार कमांडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ सुरेश सिंह पायल द्वितीय कमान अधिकारी डीआईजी ऑफिस सुकमा नवीन  कुमार यादव द्वितीय कमान अधिकारी 227 वाहिनीं सीआरपीएफ अभिषेक वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा, अमरजीत गुप्ता,उप कमांडेंट डीआईंजी ऑफिस जगदलपुर टी. सैमसन राजू कमांडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपस सुकमा, हर्षिल सहायक कमाडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवमं निरीक्षक मोहम्मद सुहैल सिद्दीकी आरएटी जगदलपुर के समक्ष बिना हथियार के सरेंडर किया है । सरेंडर सभी नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025 के तहत् प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news