Home » Chhattisgarh » मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से इस जिले को मिला 1.51 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से इस जिले को मिला 1.51 करोड़ की सौगात

Sukma

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह जेल पंचायत ग्रामीण विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विजय शर्मा द्वारा सुकमा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रट कार्यालय के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का बैठक लेकर समीक्षा किया गया ।

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत सुकमा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 करोड़ 51 लाख 20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि जिले के कोंटा सुकमा एवं छिंदगढ़ विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत की गई है । उप मुख्यमत्री श्री विजय शर्मा ने स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न ग्रामों में आवश्यक निर्माण कार्यों की मंजूरी दी गई है । सुकमा विकासखण्ड अंतर्गत 6 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है । जिससे ग्राम कोंडरे में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।

छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत 18.20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें कुन्ना में सी सी रोड हेतु 5.20 लाख रूपये, चिडरवाड़ा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, चितलनार में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये कार्य किया जाएगा। कोंटा विकासखण्ड अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख 05 हजार रुपए की स्वीकृत की गई है। जिसमें सिंगाराम में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, रेगडगट्टा में सामुयिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, कुंदेड़ में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, रामाराम में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, कोर्रापाड़ में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, कामाराम में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, पालाचलमा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, गंगलेर में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, पुनपल्ली में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, पालामड़गू में सामुदायिक भवन 6.50 लाख रूपये, बण्डा में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, कोत्ताचेरू में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, बगडेगुड़ा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, एलमागुण्डा में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, मुकरम में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, गगनपल्ली में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये, ढोण्ढारो में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, सिंलगेर में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, केरलापेंदा में सामुदायिक  भवन हेतु 6.50 लाख रूपये, लखपाल में शेड निर्माण हेतु 6.00 लाख रूपये कुल मिलाकर 151.20 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और सहित सचिव पंचायत विभाग भीम सिंग कमिश्नर डोमन सिंह आईजी पी. सुंदरराज डीआईजी कमलोचन प्रसाद कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एसपी किरण गंगाराम चव्हाण सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ  अक्षय भोसले सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news