रायपुर
पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनावों के अंतिम पड़ाव के करीब बीते दिन तेलंगाना राज्य का प्रसार प्रचार थम गया । बीआरएस पार्टी के सत्ते को पटकनी देने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेतृत्व के रूप में राहुल व प्रियंका ने कमान संभाला था । तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज एवम बस्तर के दिग्गज नेता तेलंगाना, ओडिशा के सीमा में स्टार प्रचारक के रूप में जाने, जाने वाले मंत्री कवासी लखमा ने भी धुआंधार प्रचार किया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जबर्दस्त प्रचार के दौरान मिले प्रतिसाद का अनुभव साझा करते हुए तेलंगाना के पालवंचा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा ।
तेलंगाना में बीआरएस की भ्रष्ट केसीआर सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त जनाक्रोश है । कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य के निर्माण में अहम भूमिका इसलिए निभाई थी कि राज्य का विकास हो, जनता के जीवन में खुशहाली आए । लेकिन केसीआर सरकार ने अपने विकास और जनता को लूटने का काम किया । अब जनता लुटेरी केसीआर सरकार से मुक्ति चाहती है । मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जनता को लगातार धोखा देकर तेलंगाना और राज्य की जनता को लूटा है ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज ने कहा कि तेलंगाना राज्य की जनता को हमारे नेता राहुल गांधी ने गारंटी दी है कि जनता का जितना पैसा लूटा गया है, वह कांग्रेस की सरकार वापस कराएगी । तेलंगाना राज्य की जनता बखूबी जानती है कि राज्य के निर्माण में हमारी नेता सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य बनाया है और कांग्रेस ही इसे विकास की ऊंचाई पर ले जाएगी । जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन में खुशहाली लायी है, वैसे ही तेलंगाना के जीवन में भी कांग्रेस क्रांतिकारी बदलाव लाएगी ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज ने बताया कि तेलंगाना में कांग्रेस के प्रति जनता में भरोसा और भारी उत्साह है। हमारे राष्ट्रीय नेताओं, तेलंगाना के स्थानीय नेतृत्व के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन ने जनता का भरोसा जीतने प्रयास किए हैं । हमें विश्वास है कि कांग्रेस तेलंगाना की उम्मीद बनकर उभरी है और हम तेलंगाना में भी सरकार बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस 80 से अधिक सीटें जीत रही है । बैज ने दावा किया कि 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे । यह परिणाम देश की राजनीति की दिशा बदलने वाले होंगे ।