सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के अंतर्गत गाँव एलारमड्गू कोलाईगुड़ा वीराभटी, डब्बाकोटा से आजादी का अमृत महोत्सव अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश ” का कारवाँ 50वीं बटालियन पहुँचा । ज्ञात हो कि गृह मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देश पर चलने वाले इस महा अभियान में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवा दे रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के अनेकों बटालियन इस कार्यक्रम में जुड़ रहें हैं ।
बच्चों तथा इस क्षेत्र के नागरिको के साथ मिलकर 50वीं बटालियन के कमांडेंट नरेन्द्र पाल सिंह आजादी का अमृत महोत्सव अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश ” के तहत मिट्टी को कलश में एकत्रित करने का आयोजन बहुत खुशी और उल्लास के साथ किया गया । इस दौरान जंगलों ( Forests ) में सेवा दे रहे अधिकारियों ने अभियान में शामिल ग्रामीणों एवमं सभी बच्चों को जलपान तथा मिठाई का वितरण किया । इस मौके पर उज्जल दत्ता एंव पामुला किशोर द्वितीय कमान अधिकारी,कफील अहमद, उप कमा. सहित डॉ० नितेश कुमार सिंह व अन्य सभी अधिकारियो व जवान मौजूद थे ।