Sukma
शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम शबरी आडोटोरियम एजुकेशन सिटी कुम्हाररास सुकमा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार 2025 हेतु शिक्षादूत पुरस्कार, सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल, साल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें शारदा प्रसाद कुठारे पद प्रधान अध्यापक प्रा.शा. कोकरपाल, रामलाल ठाकुर पद प्रधान अध्यापक प्रा.शा. कलेवांग, घासी राम नाग पद प्रधान अध्यापक शास. पूर्व मा.शा. गादीरास, देउराम कांगे पद प्रधान अध्यापक पोटाकेबिन चिंतलनार, चन्द्रशेखर सर्फे पद प्रधान अध्यापक मा.शा. चिंतागुफा, राम सिंह प्रधानी पद प्रधान अध्यापक मा.शा. तालनार, एच. उमा महेश्वर राव पद प्रधानपाठक प्रा.शा. चिंताकोण्टा,बी. मोहन राव पद प्रधानपाठक प्रा.शा. कोलाईगुड़ा, उमा महेश्वर रेड्डी पद प्रधानपाठक प्रा.शा. केरलापेंदा, भवेश चन्द्र मण्डल पद प्रधानपाठक कन्या प्रा.शा. तोंगपाल शामिल है।
मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण योजनान्तर्गत राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए

राज्य स्तर पर श्रीमती जयमाला पद प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गोलागुड़ा,हपका मुत्ता सहायक शिक्षक बालक आश्रम झापरा। साथ ही प्राचार्य सेजेस सुकमा श्रीमती टीडी दास को भी सम्मानित किया गया । इसके साथ ही विकासखंड स्तर पर एच एस सिदार पद प्राचार्य कन्या उ.मा.वि. सुकमा, श्रीमती इंदुलता जंग्टी पद प्रधान पाठक प्रा.शा. पटेलपारा सोनाकुकानार, सीताराम नाग पद प्रधानाध्यापक मा.शा. पो.के. गादीरास, राकेश बाजपेयी पद प्रधान पाठक मा.शा. हमीरगढ, विनोद सिंह ठाकुर पद प्रधानाध्यापक प्रा.शा. छुर्रागट्टा, मनोज कुमार दिवान पद प्रधान पाठक प्रा.शा. दन्तेशपुरम, नेन जॉन टेटे पद प्रधानाध्यापक मा.शा. रेगडगट्टा शामिल है ।
मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण योजनान्तर्गत शिक्षादूत को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित

श्रीमती सपना सामंत पद सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला नयापारा, श्रीमती सीमा शर्मा पद सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला दुरमापारा,गौतम कुमार साहू पद प्रधान पाठक प्राथमिक शाता गोतावेकुर, श्रीमती कुन्ती-नाग पद प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला टिपनपाल, मुले कुमार ठाकुर पद सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोमटीगुड़ा, प्रधान अध्यापक पद श्रीमती जयंती उसेण्डी, प्राथमिक शाला कमलापदर तोंगपाल,रानूराम सोरी पद प्रधान पाठक बालक आश्रम गोलापल्ली,नरसिंह समरथ पद प्रयान पाठक प्राथमिक शाला कुंदेड, श्रीमती दीपा पद मरकाम सहा. शिक्षक बालक आश्रम मेहता, सुश्री सविता सुखदेवे पद शिक्षक माध्यमिक शाला गादीरास, परमेश्वर मांझी पद प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक शाला पेन्दलनार, विश्वनाथ सिंह नाग पद प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला फंदीगुड़ा सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा को,द्वितीय पुरस्कार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा को और तृतीय पुरस्कार आईएमएसटी सुकमा और आकर संस्था सुकमा संयुक्त रूप से दिया गया।