Sukma
कोंटा ब्लॉक मुख्यालय के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम में सेवा दे रहे व्याख्याता शिक्षक सुरेश ऊके विगत 23 सालों से छात्र छात्राओं को शिक्षा देने साइकिल में अपने घर से निकलते हैं । लगातार दो दशकों से अधिक समय से साइकिल में अपने संस्था पहुंच 11वीं 12वी के छात्र छात्राओं को राजनीति विज्ञान भूगोल विषय का अध्यापन करा रहे है । और इन्हें जुनून ऐसी है कि यूट्यूब में अपने कक्षाओं की सब्जेक्ट वार पढ़ाई को अपलोड कर क्षेत्र के छात्र छात्राओं तक ज्ञान की दीप पहुंचा रहे है ।
2019 कोरोना काल से लगातार यूट्यूब क्लास की करते है विडियो अपलोड
सुरेश ऊके को क्षेत्र के छात्र छात्रओं तक ज्ञान की दीप जलाने की ललक है ।अपने अध्यापन व्यवस्था को लेकर शिक्षक सुरेश अपने पुरे तन मन धन से विगत 2019 कोरोना काल के समय से अध्यापन का 307 विडियो अपलोड किए है । जिसका प्रसारण तकरीबन 90 हजार के आस-पास विवर्सो ने देखा है । और शिक्षक सुरेश ऊके बस्तर संभाग में विगत 39 साल चार दशक के आस-पास से कोंटा में निवासरत हैं ।
इनसे अध्यापन हासिल किए दर्जनों छात्र छात्राएं आज शासकीय सेवक के रूप में पदस्थ है
नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा में सेवा दे रहे सुरेश ऊके ऐसे पहले शिक्षक है जो इस प्रकार की सेवा दे रहें हैं । जिसका लाभ बस्तर संभाग के सुकमा जिला कोंटा विकासखंड के नक्सल प्रभावित बच्चों को मिल रहा है । और बड़ी बात तथा खास बात यह है कि इनसे पढ़ाई प्राप्त किए दर्जनों छात्र छात्राएं आज अनेक विभागों में शासकीय पदों पर सेवा दे रहें हैं ।