News desk
छत्तीसगढ के सुकमा जिला में बस्तर आईजी पी. सुंदरराज सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय,सुकमा एसपी किरण चव्हाण,एवमं सीआरपीएफ 165 वाहिनी के कमांडेंट धमेन्द्र कुमार झा तथा जिला प्रशासन की सतत् प्रयासो से कोंटा ब्लॉक के कुंदेड़ ग्राम में बिजली व्यवस्था पहूंचाया गया है।
छत्तीसगढ विद्युत वितरण विभाग से समन्वय स्थापित कर आज दिनांक 17.10.2023 को जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कुंदेड़ में विद्युतीकरण कार्य संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि ग्राम कुंदेड़ में नक्सलियों के हिंसात्मक कृत्यों के कारण बिजली की सुविधा आज तक पर्यन्त नही पहुंच पाई थी । ग्रामीण अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर थे। अब यह गांव रौशन होने से ग्रामीणों के चेहरों पर यहां मुस्कान लौटी है। ग्राम कुंदेड़ में दिनांक 18.12.2022 को सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया था। कैम्प लगने के पश्चात् कुंदेड़ के विकासात्मक कार्यों में तेजी आई है। जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ग्राम कुंदेड़ सहित आसपास के ग्रामीणों की लगातार बैठक लेकर ग्रामीणों को नक्सली कृत्यों से अवगत कराकर ग्रामों के विकास में सहभागी बनने तथा ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर करने के लिए व गांव के विकासात्मक कार्यो में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं प्रशासन के प्रयासो से आज दिनांक 17.10.2023 को ग्राम कुंदेड़ के ग्रामीणों के घरो में विद्युतीकरण होने से ग्राम जगमगा उठा है ग्रामीणों के चेहरे में कई वर्षो बाद घरो में बिजली की रोशनी की जगमगाहट से खुशी का माहौल साथ ही बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में इससे काफी मदद होगा। ग्रामीणों ने जिला पुलिस, 165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला प्रशासन की प्रशंसा कर रहे है एवं भविष्य में नक्सलवाद से दूर रहने कृतसंकल्पित हैं ।