Home » Chhattisgarh » पुलिस के जवानों ने सीखा आर्ट ऑफ लिविंग व सुदर्शन क्रिया

पुलिस के जवानों ने सीखा आर्ट ऑफ लिविंग व सुदर्शन क्रिया

Sukma

पद्म विभूषण मानवतावादी गुरूदेव श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अजय सिंह बैस के द्वारा सुकमा मे पुलिस के जवानों,अधिकारियों को 3 दिवसीय हैप्पीनेस योग शिविर आनन्द अनुभूति कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक अजय सिंह ने बताया कि श्री श्री के अनुसार हिंसा मुक्त समाज, रोग मुक्त शरीर, तनाव मुक्त मन, शंका रहित बुद्धि, शोक रहित स्मरण शक्ति, शारिरीक क्षमतायुक्त शरीर और एक दुःख रहित आत्मा प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी उद्देश्य के साथ शिविर के माध्यम से सांसारिक व अध्यात्मिक ज्ञान एवं योग, ध्यान, प्राणायाम के साथ विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया की प्रक्रियाओं को मनोरंजक क्रियाओं एवं आपसी संवाद के जरिये सिखाया जाता है । जिससे स्वस्थ शरीर तनाव एवं नकारात्मक विचारों से मुक्ति, अधिक आत्मविश्वास, एकाग्रता, निर्णय लेने की क्षमता, खुशहाल जीवन और मन की शांति व रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभूतपूर्व सुधार के साथ ही दैनिक जीवन उपयोगी सरल ज्ञान और प्रक्रियाओं के माध्यम से तनाव मुक्त होते हुए जीवन में खुशी और सफलता के सूत्र भी सिखाया गया। इस शिविर में पुलिस विभाग के 200 जवानों एवं अधिकारियो ने भाग लिया।

jawans involved in yoga camp

प्रशिक्षक अजय सिंह ने बताया कि सुकमा जिला के पुलिस अधीक्षक  किरण चव्हाण के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मे आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आमजनों के साथ संवेदनशील इलाकों मे तैनात पुलिस के जवानो के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए उन्हे प्राणायाम, ध्यान,आसन एवं योग के साथ- साथ विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया भी सिखाई गयी। समापन अवसर पर सुकमा जिले पुलिस अधीक्षक किरण चौहान की उपस्थिति में शिविर को अत्यधिक लाभकारी एवं ऊर्जा और आत्म विश्वास सहित तनाव मुक्ति प्राप्त करने की बात कही और अंत में एसपी किरण चौहान द्वारा उत्साह एवं जवानों को प्रोत्साहित किया गया । इस शिविर की सफलता में मनोज देव, प्रशिक्षक राम प्रसाद सरके भास्कर बोडके,रवि उपाध्याय, वट्टी,विकास नारंग का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news