Home » Big News » PLGA Battalion के नंबर 1 के दो नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने शहरी नेटवर्क को किया ध्वस्त

PLGA Battalion के नंबर 1 के दो नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने शहरी नेटवर्क को किया ध्वस्त

सुकमा

छत्तीसगढ के सुकमा जिला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने माओवादी Maoists Organization के दो लोगों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है । ज्ञात हो कि इस मामले के नक्सली सप्लायरों को गिरफ्तार करने में जिला बल, टेक्निकल टीम एवं नक्सल सेल सूचना शाखा के कार्मिकों का विशेष भूमिका रही । लगातार सुकमा जिला में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान अन्तर्गत माओवादियों केे शहरी सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई को इस बड़ी कामयाबी मानी जा रही है ।

Sukma sp

नक्सलियों के PLGA बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर दिनांक 25.09.2024 को थाना सुकमा से जिला बल की पार्टी देवी चौंक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुई थी । इस दौरान सूचना स्थल की मकान को घेराबंदी कर 02 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मंतोष मण्डल पिता आनन्द मण्डल उम्र लगभग 28 वर्ष जाति बंगाली निवासी बंगालीपारा चिन्तलनार थाना चिन्तलनार हाल देवी चौक पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा दुसरा एस. नार्गाजून पिता एस. सुन्दर राव उम्र लगभग 30 वर्ष जाति तेलगा निवासी ग्राम मेंडामेटा राजमहेन्द्री जिला तुर्प गोदावरी आन्ध्रप्रदेश हाल मुकाम मिनी स्टेडियम के पीछे पटनमपारा जिला सुकमा छत्तीसगढ का होना बताया गया ।

यह विस्फोटक पदार्थ के साथ किया गया गिरफ्तार

मेमोरण्डम के आधार संदिग्धों के कब्जे से पृथक-पृथक 02 कि.ग्रा. यूरिया पाउडर, 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 02 पैकेट, 01 नग टिफिन बम, 02 नग तार युक्त डेटोनेटर एवं 03 नग नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु दिये है एवं 02 नग रियल मी कम्पनी का मोबाईल मय सिम एवं 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 03 पैकेट, 01 नग टिफिन बम, 08 नग तार युक्त डेटोनेटर एवं 03 नग नक्सल साहित्य 01 नग प्रिटिंग मेक टेक, 01 नग HP कम्पनी का लेपटॉप, 03 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु दिये है। एवं एक नग नियल नॉट कंपनी का मोबाईल मय सिम, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल मय सिम बरामद किया गया ।

उपरोक्त विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से PLGA बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं उक्त सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखना बताये। उक्त कृत विधि विरूद्ध पाये जाने से थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 92/2024 धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को दिनांक 25/09/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।  
                  

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news