Home » Chhattisgarh » पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की घटना में शामिल दो गिरफ्तार, दो लाख का ईनाम था घोषित

पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की घटना में शामिल दो गिरफ्तार, दो लाख का ईनाम था घोषित

Sukma

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है । इन पर एक ग्रामीण की हत्या करने का आरोप है । सुकमा जिला के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत में सक्रिय इन दो नक्सलियों को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है । इन के विरूद्ध घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में पूर्व से हत्या का प्रकरण दर्ज है । गिरफ्तार दोनों नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के ग्राम गोंदपल्ली के निवासी हैं ।

पुनेम लिंगा पिता पुनेम सोमा मंडीमरका आरपीसी डीकेएमएस अध्यक्ष ईनाम 02 लाख उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी गोंदपल्ली रेंगापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं दुसरा डोडी गंगा पिता डोडी सोमा मंडीमरका आरपीसी डीकेएमएस सदस्य उम्र 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम गोंदपल्ली पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news