Home » Chhattisgarh » PLGA बटालियन नंबर 01 के सप्लायर विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

PLGA बटालियन नंबर 01 के सप्लायर विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

Sukma

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान अन्तर्गत माओवादियों केे सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के माओवादी के सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना एकत्र की जा रही ।। इसी तारतम्य में नक्सलियों का एक PLGA बटालियन के सप्लाई नेटवर्क की सुचना मिलने पर  थाना मरईगड़ा से जिला बल तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती में मरईगुड़ा के फाररेस्ट नाका के पास मोबाईल चेक पोस्ट कार्यवाही किया गया । इस दौरान मार्ग में आने जाने वाले वाहनों रहागीरों की चेकिंग की जा रही थी । एक संदिग्ध व्यक्ति तेलंगाना स्टेट बार्डर से पैदल चल कर कंधे में बैग लटकाया हुआ आ रहा था । जिसे रोक कर पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दे रहा था । नाम पूछने पर अपना नाम बुधरा कुहरामी पिता लखमा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा थाना उसूर जिला बीजापुर का होना तथा माओवादी तेलंगाना स्टेट कमेटी के PLGA बटालियन कंपनी नंबर 01 में सप्लायर का कार्य करना बताया गया ।

explosive material

बैग की तलाशी लेने पर विस्फोटक पदार्थ 01 बंडल कोर्डेक्स वायर, 12 नग डेटोनेटर, 08 नग जिलेटिन रॉड, 1 बंडल बिजली वायर, 15 नग बैटरी छोटा वाला, 03 नग नक्सल साहित्य बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध मे गहन पूछताछ करने पर माओवादी तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े लीडरो के कहने पर परिवहन करना बताया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से बुधरा कुहरामी अन्य नक्सलियों के खिलाफ थाना मरईगुड़ा में अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.02.2025 को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया ।
       

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news