Sukma
छत्तीसगढ सुकमा जिला के थाना चिंतागुफा एवं चिंतलनार क्षेत्र में सक्रिय रूप से नक्सली घटनाओ में शामिल रहा एक नक्सली संगठन के पंच कमेटी अध्यक्ष ने आत्मसमर्पण किया है । आत्मसमर्पित नक्सली संगठन के इस सदस्य को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में जिला पुलिस बल एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष प्रयास रहा है ।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली कवासी हिड़मा पंच कमेटी अध्यक्ष ( Punch Committee Chairman ) निवासी थाना चिंतागुफा क्षेत्र के द्वारा आज दिनांक 21.10. 2023 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक सुकमा, एवं उप निरीक्षक मुकेश कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पित नक्सली को सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।