Konta
तकरीबन एक माह पूर्व आईईडी ब्लास्ट के घटने में शहीद हुए कोंटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे के मामला में एक आरोपी को एसआईए ने गिरफ्तार किया है । ज्ञात हो कि दिनांक 09-06-2025 को ग्राम ढोंढ़रा कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए थे । तथा एसडीओपी भानुप्रताप चन्द्राकर एवं टी.आई सोनल ग्वाला घायल हो गए थे। दिनांक 12-6-2025 को पुलिस मुख्यालय ने उक्त प्रकरण की अग्रिम विवेचना राज्य अन्वेषण अभिकरण एसआईए को सौंपी थी।

प्रकरण की विवेचना में राज्य अन्वेषण अभिकरण एसआईए की टीम लगातार कोंटा सुकमा में विवेचना करते रही थी । विवेचना के दौरान दिनांक 08-07-2025 को घटना के एक आरोपी सोढ़ी गंगा पिता सोढ़ी सिंगा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का आर.पी.सी अध्यक्ष निवासी नीलामडगू थाना भेज्जी, जिला सुकमा को राज्य अन्वेषण अभिकरण एसआईए ने गिरफ्तार किया है । आरोपी ने घटना में स्वयं की संलिप्तता स्वीकार की है । तथा अन्य आरोपियों के नामों का भी खुलासा किया है । राज्य अन्वेषण अभिकरण एसआईए ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है ।