Sukma
जिले एवं देश की शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिये अपने सर्वोच्च बलिदान दिये जवानों को याद करते हुए । आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सुकमा में
ससम्मान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण की अध्यक्षता में प्रति वर्ष की भांति “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया गया ।
पुलिस स्मृति दिवस जिले एवं देश के शांति, सुरक्षा, विकास के लिये अपने दायित्व एवं कर्तत्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिये पुलिस एवं सुरक्षा बलों के अमर वीर शहीदों को “सलामी” देकर उनका नाम स्मरण कर संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया । तथा पुलिस शहीद स्मारक में ससम्मान पूर्वक पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस कार्यक्रम में अमर शहीदों के परिजन, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक, आकश राव गिरपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा,निशांत पाठक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल, परमेश्वर तिलकवार,
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, कृष्णकांत वाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक सुकमा, अन्य अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार
बंधु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।