छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक अंतर्गत एक प्रधान आरक्षक सहित उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद भाजपा पदाधिकारियों का इतकल गाँव दौरा बीते दिन शुक्रवार को रहा । बंडा पंचायत के इतकल गांव में पांच लोगों की हत्याकांड की प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात कर मामले की हकीकत को जानने की ललख लेकर राजनितिक पार्टियों का इतकल गाँव पहुंचाना लगातार जारी है । कांग्रेस की जांच समिति ने घटनाक्रम की वास्तविक कहानी को सुन कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी ।
तो वही बीते दिन शुक्रवार के भाजपा व आप पार्टी के नेताओं ने इतकल गाँव व वर्तमान में बंडा बैस कैंप में निवासरत मृत परिवार जनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए । हत्याकांड की वास्तविकता को जानने की कोशिश की ।
प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे के मार्ग-दर्शन में प्रदेश भाजपा के विशेष आंमत्रित सदस्य हूंगा राम मरकाम,व कोरसा सन्नू भाजपा जिला महामंत्री, विश्वराज चौहान जिला महामंत्री नूपुर वैदिक जिला उपाध्यक्ष पी विजय जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष श्रीमति राधा नायक जिला मंत्री एवं जी साई रेड्डी भाजपा मंडल अध्यक्ष कोंटा ने आज इतकल गाँव पहुंच पीड़ित परिवार जनों से व स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिल घटना क्रम की जानकारी ली ।