Home » Chhattisgarh » पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड में एक और बड़ी कार्रवाई

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड में एक और बड़ी कार्रवाई

Bijapur

बस्तर संभाग के बीजापुर जिला में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड से जुड़ी एक और बड़ी कार्रवाई नगरीय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा की गई । ज्ञात हो कि मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा बीजापुर स्थित जिस बाड़े में युवा पत्रकार मुकेश की हत्या और उसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था । इस हत्याकांड के आठ माह बाद उस बाड़े crime place के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर काईवाई शुरू कर दी है ।

Bulldozer was used in the compound of accused contractor Suresh Chandrakar

आज दोपहर राजस्व और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा क्राइम सीन के तहत बाड़े को सील कर यह काईवाई की जा रही है । नगर पालिका अंतर्गत राजस्व भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मद्देनजर तोड़फोड़ की कारवाई शुरू की गई । ज्ञात है कि पत्रकारों ने भी सुरेश के इस प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की उठाई थी मांग । आठ माह बाद आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news