News Desk
जगदलपुर
छत्तीसगढ में वफादार कार्यकार्ताओं की कांग्रेस पार्टी में हो रही अवहेलनाओं के चलते लगातार इस्तीफाओं दौर जारी है । आज भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के तहत बस्तर लोकसभा सीट के नामांकन के अवसर पर छत्तीसगढ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक जगदलपुर किरण देव के, किरण से तथा मोदी मैजिक एवमं छत्तीसगढ शासन के सहज स्वभाव विचारणीय मुख्यमंत्री व बस्तर के कद्दावर नेता केदार कश्यप की उपस्थित में जगदलपुर महापौर सहित कई पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया है ।
देखे भाजपा प्रदेश कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा लेटर….