Home » Big News » किरण के… किरण से जगमगाया जगदलपुर, महापौर सहित कई पार्षदों ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा

किरण के… किरण से जगमगाया जगदलपुर, महापौर सहित कई पार्षदों ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा

News Desk

जगदलपुर
छत्तीसगढ में वफादार कार्यकार्ताओं की कांग्रेस पार्टी में हो रही अवहेलनाओं के चलते लगातार इस्तीफाओं दौर जारी है । आज भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के तहत बस्तर लोकसभा सीट के नामांकन के अवसर पर छत्तीसगढ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक जगदलपुर किरण देव के, किरण से तथा मोदी मैजिक एवमं छत्तीसगढ शासन के सहज स्वभाव विचारणीय मुख्यमंत्री व बस्तर के कद्दावर नेता केदार कश्यप की उपस्थित में जगदलपुर महापौर सहित कई पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया है ।

देखे भाजपा प्रदेश कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा लेटर….

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news