Sukma
विगत दो दशक से भी अधिक समय से कोंटा विकासखंड के इंजरम ग्राम पंचायत में सेवा रही सीआरपीएफ 219वीं बटालियन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित की । ज्ञात हो कि समय-समय पर सीआरपीएफ द्वारा अपने मुख्यालय व कैंपों के आस-पास गांवो के ग्रामीणों किसी एक स्थान पर जमा कर उनके हार्दिक समस्याओं तथा स्वास्थ्य का देखभाल किया जाता है
। इसी कड़ी में आज सुरज पाल वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज कोन्टा के मार्गदर्शन एवं पार्थ सारथी घोष, कमाण्डेंट 219 बटालियन के निर्देशन में जी 219 बटालियन के एटेगट्टा कैम्प मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत आगामी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के संरक्षण हेतु ग्राम-एटेगट्टा, गेरापाड़, असिरगुड़ा, मुकुड़तोंग तथा आसपास के ग्रामीणों को उनके जरूरतों के अनुसार जल संरक्षण के लिए वॉटर स्टोरेज टैंक के वितरण के साथ ही गांव के बच्चों एवं स्कूली छात्रों को स्कूल वर्दी, नोटबुक, रबड़, पेन्सिल, शॉर्पनर, पेन्सिल बॉक्स, पेन, स्कूल बैग, गाँव के पुरुषों को गमछा, लूंगी तथा महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गो को कम्बल, ग्रामीणों को चप्पल, खाने के लिये स्टील प्लेट-ग्लास, खेती में काम करने के लिये फावड़ा, गैती, मनोरंजन हेतु टेलीविजन, आवागमन हेतु साइकिल, घरों की रोशनी के लिये सोलर लालटेन व युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु खेल सामग्रीयों जैसे किकेट किट, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल आदि सामानों का वितरण किया गया।

इस प्रोग्राम में डॉ. मोहम्मद इब्राहिम चिकित्सा अधिकारी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे कि लू लगना, डी-हाईड्रेशन, डेंगू, मलेरिया, टाइफइड आदि के बचाव हेतु भरपूर मात्रा में पानी तथा तरल पदाथीं के सेवन के बारे में जानकारी दी गयी । साथ ही पीडित ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को स्वच्छ जल व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के बारे में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर कमाण्डेन्ट-219 बटालियन द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी ग्रामीणों को भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रही विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं एवं उनके लाभों से अवगत कराया गया साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि स्थानीय आबादी की कल्याण संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। स्थानीय समुदाय ने 219 बटालियन द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी प्रयासों के लिए अपना आभार व्यक्त किया । जिससे सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों के लिये जलपान एवं भोजन का आयोजन किया। कार्यक्रम में करमवीर सिंह यादव द्वितीय कमान अधिकारी अधिनस्थ अधिकारी एवं 219 बटालियन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।