Sukma
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री कोंटा विधायक कवासी लखमा ने शुक्रवार के सुकमा स्थित राजीव भवन में पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेंस ली । इस दौरान कवासी लखमा ने कहा एक मात्र हवाई सेवा रायपुर से जगदलपुर हैदराबाद के लिए चल रही थी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासन काल में जगदलपुर एयरपोर्ट का नाम दंतेश्वरी एयरपोर्ट रख कर डेढ़ साल तक यह हवाई सुविधा प्रदान गई थी । लेकिन यह हवाई सुविधा रायपुर से जगदलपुर की बंद हो चुकी है । डबल इंजन की सरकार बंद कर रही हैं । भाजपा विष्णु देव की नेतृत्व वाली सरकार से एक आशा थी, इसे सरगुजा में चालू कर बस्तर में बंद कर दिया गया है । इसकी मैं निंदा करता हूं । इस खबर से संपूर्ण बस्तर के लोग चिंतित हैं । मैं लोकसभा चुनाव लड़ा था , झूठ बोल कर भाजपा यह सीट जीती । मशीनों में भी गड़बड़ी की गई । आज दिल्ली में बोलने वाला कोई नहीं है । पिछले 5 साल दीपक बैज ने बस्तर का आवाज को उठाया वह आवाज भी बंद हो गया और हवाई जहाज भी बंद हो गया। एक तो रेल मार्ग नहीं है हिंदुस्तान में पहला बस्तर संभाग होगा । केरल प्रदेश इतना बड़ा संपूर्ण बस्तर वन संपदाओं से भरा साथ ही बैलाडीला गिट्टी खदान, नगरनार स्टील प्लांट को खोलने कांग्रेस ने पहल की थी, उसे भी मूहर्त रूप सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है । पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान मुझे उद्योग मंत्री बनाया गया था उस दौरान NMDC का लौहा यहां गलाना चाहिए, यहां के बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए । इस उद्देश्य को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सरकार के समय से हम लोगों ने सार्थक पहल की थी । कांग्रेस शासन के दौरान दुर्ग से रावघाट तक रेल चली, वह जगदलपुर तक चलनी थी, जैसे सरकार बदली ये नरेंद्र मोदी डबल इंजन की सरकार उसे भी ठंडे बस्ते में रखा ।
मध्य प्रदेश सरकार के दौरान अनेकों सड़क मार्ग जर्जर होने के बावजूद एक मात्र सड़क रायपुर से जगदलपुर की व्यवस्था दुरुस्त हुआ करती थी । दक्षिण भारत के अनेक राज्यों को जोड़ने वाली यह लाइफलाइन सड़क मार्ग जर्जर हो चुकी हैं । आज राजधानी जाने यह पता करना पड़ता है कि केशकाल घाटी जाम हैं कि खुला है । इस लिए हवाई जहाज की सवारी करनी पड़ती थी, उसे बंद कर दिया गया, तो यह कैसी सरकार है । बस्तर के आदिवासी लोग बस्तर के किसान मजदूर बस्तर के व्यापारी जितना हिंदुस्तान के लोग टैक्स देते हैं, उससे डबल बस्तर के लोग टैक्स देते हैं ।
बस्तर के दो दो सांसद भाजपा से थे, प्रदेश अध्यक्ष जगदलपुर MLA बस्तर से हैं । मंत्री बस्तर से इसका परिणाम यह की केशकाल घाटी जाम । लखमा ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा, यह जनहित का मुद्दा है, इसे आपके सामने रखता हूं । और कड़ी शब्दों में इसकी निंदा करता हूं । छत्तीसगढ़ सरकार बन के 9.10 महीने हुए हैं, बस्तर को दस रुपए नहीं मिले हैं । यहां के आला नेताओं ने पूर्व में स्वीकृत काम मन को बंद किया । पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली ग्रामीण राशि को बढ़ाने पर बल देते हुए कहा, यह सरकार आदिवासी किसान विरोधी सरकार हैं । कानून व्यवस्था को लेकर लखमा ने कहा नंबर वन प्रताड़ित राज्य बन गया छत्तीसगढ़ कहते हुए। एतकल गांव में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या सहित पत्रकारों को फर्जी गांजा केस में फसाने , आदिवासी कार्यकर्ता से मारपीट करने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा ।