Sukma
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एवं अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर ने गुरूवार को नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करते कलेक्टर श्री ध्रुव कोंटा विकासखंड पहुंचे । और स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल कोण्टा में चल रहे पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया । उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मतदान दलों को आवश्यक जानकारी प्रदान की ।

इसके पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय कोंटा में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम का अवलोकन किया और आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात नगरीय निकाय में मतगणना के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण स्थल जनपद सभा कक्ष कोण्टा में पहुंच कर मतगणना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान किया। इसके पश्चात वे नगर पंचायत दोरनापाल पहुंचे और स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया ।

अंत में कलेक्टर श्री ध्रुव ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री की उपलब्धता और समुचित प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने आवश्यक निर्देश दिए।