Home » Big News » सीएम साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह गृह मंत्री सुकमा प्रभारी मंत्री ने दी,शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि

सीएम साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह गृह मंत्री सुकमा प्रभारी मंत्री ने दी,शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि

Raipur

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम विदाई दी । मुख्यमंत्री श्री साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी ।

Chief Minister Vishnudev Sai paying tribute to martyr ASP Shri Akash Rao Girpunje Raipur

मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद श्री गिरपुंजे के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद श्री गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा।

Chhattisgarh Deputy Chief Minister and Home Minister Vijay Sharma paying tribute to Martyr Shri Akash Rao Girpunje

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, शहीद के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे ।

9 जून के सुबह सुकमा जिला के कोंटा ब्लॉक मुख्यालय के समीप आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आ गए थे शहीद ASP श्री आकाश राव गिरपूंजे

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला ब्लॉक मुख्यालय कोंटा के समीप एक क्रेशर खदान पर लगे पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था । जिसकी खबर मिलने के बाद पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान पोकलेन मशीन के करीब नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम पर कोंटा एएसपी श्री आकाश राव गिरपूंजे पैर पड़ गया। जिसके बाद बारूदी ब्लास्ट से वे वीरगति को प्राप्त हो गए थे । जिनका अंतिम संस्कार आज 10 जून के रायपुर में अंतिम विदाई के साथ किया गया ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news