सुकमा
जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों के कोर जोन चिंतावागू नदी किनारे सुरक्षा बलों का पीएलजीएल बटालियन एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है । सुकमा एएसपी निखिल राखेचा,नक्सल ऑप्स के जारी विज्ञप्ति अनुसार मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 23.09.2024 को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी । अभियान के दौरान नक्सलियों के जगरगुण्डा एरिया कमेटी व पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे रात्रि से सुबह तक रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई । जिसमें 02 नक्सलियों के मारे जाने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई है ।
चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायंरिग होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने मे सफल हो गये । सुरक्षा बलों से हुए इस मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों को बरामद किया गया ।
इस अभियान को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 206 कोबरा वाहिनी, 241 वाहिनी सीआरपीएफ एवमं बस्तर बटालियन ने अंजाम दिया था ।
मुठभेड़ रात्रि लगभग 03ः00 से दोपहर लगभग 12ः00 बजे तक रूक-रूक कर चला, मुठभेड़ समाप्ति पश्चात घटना स्थल व आस-पास एरिया की सर्चिंग करने पर नक्सलियों का अस्थाई कैम्प मिला जिसे सुरक्षाबलों द्वारा ध्वस्त किया गया एवं नक्सलियों द्वारा छूपाये (डम्प) पाईप बम, तीर बम, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर, त्रिपाल, नोट बुक व अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।