Home » Chhattisgarh » मुख्य अभियंता भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग से मिले दुर्गेश राय,नेशनल हाईवे 30 की स्थिति को कराया अवगत

मुख्य अभियंता भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग से मिले दुर्गेश राय,नेशनल हाईवे 30 की स्थिति को कराया अवगत

Raipur

सुकमा नेशनल हाईवे 30 तोंगपाल से केशलूर की बीच जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दुर्गेश राय मुख्य अभियंता भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ व क्षेत्राधिकारी भारत सरकार सड़क परिवहन राज्य मार्ग से मुलाकात की । इस दौरान दुर्गेश राय ने अधिकारियों को बताया कि बस्तर की लाइफ लाइन कही जाने वाली नेशनल हाईवे 30 तोंगपाल से केशलूर की बीच सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच गया है ।

State Congress Committee Secretary Durgesh Rai meeting Chief Engineer, National Highways Authority of India, Raipur

बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं । बारिश के शुरुआती दिनों में ही सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है । आने वाले दो महीनों में बस्तर में भारी बारिश की संभावनाएं है । ऐसे में सड़क की हालत और बदहाल हो जाएगी । स्वास्थ्य समेत अन्य जरूरी कामों के लिए सुकमा की जनता संभाग मुख्यालय जगदलपुर व राजधानी रायपुर पर निर्भर रहते हैं । सड़क की बदहाल स्थिति से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है । हालात ऐसे हैं कि कार व बाइक सवार दंतेवाड़ा से होते हुए जगदलपुर व रायपुर का सफर तय कर रहे हैं । जिसे अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए । अपने अधीनस्थ अधिकारी से फोन पर बात कर जल्द सुधार करने को कहा । अधिकारियों ने श्री दुर्गेश राय का आभार व्यक्त कर 10 दिन के भीतर मार्ग सुधार करने आश्वासन दिया । और वहीं दो साल में 4 लेंथ रोड निर्माण की भी जानकारी दी ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news