Home » Big News » प्रखर अजय योद्धा आज करेंगे नामांकन..छठवीं बार विजय हासिल करने निकल पड़े

प्रखर अजय योद्धा आज करेंगे नामांकन..छठवीं बार विजय हासिल करने निकल पड़े

News desk

छत्तीसगढ राज्य के दक्षिण क्षेत्र के अंतिम विधानसभा क्षेत्र कोंटा से लगातार पांच बार जीत हासिल करने वाले अजय योद्धा नामांकन भरने निकल पड़े है । सुकमा जिला में आज कांग्रेस का विशाल रैली कवासी लखमा जिंदाबाद के नारों के निकल गई है । पांच बार लगातार विजय हासिल करने के बाद के पांच साल बतौर उद्योग वाणिज्य आबकारी विभाग में मंत्री पांच साल सेवा दे चुके कवासी लखमा के कार्यकर्ता छठवीं बार जीत को लेकर गदगद नजर आ रहे हैं ।

साथ ही कोंटा विधानसभा के तीनों ब्लॉकों में ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत जिला पंचायत क्षेत्रों में अन्य दुसरे राजनीतिक पार्टियों के अपेक्षा सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि निर्वाचित करने वाली कांग्रेस कवासी लखमा हरीश की समर्थक इस बात का प्रमाण है । और कोंटा विधानसभा के इस चुनाव में कुल मतदाता 1,66,353 इसके साक्षी बनेंगे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news