Home » Big News » कांग्रेस भाजपा के दोनों प्रत्याशी आज यहां..कांग्रेस प्रत्याशी के सामने 9 भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस भाजपा के दोनों प्रत्याशी आज यहां..कांग्रेस प्रत्याशी के सामने 9 भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

सुकमा

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 90 कोंटा के कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी आज कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है । इस दौरान दोरनापाल में आयोजित बैठक में बस्तर के कद्दावर नेता कवासी लखमा ने ब्लॉक स्तर पर आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर चर्चा की । चुनाव कैम्पेन के लिए सेंटर खोलने व लोगों को पुलिंग बूथ पर लाने जैसी महत्वपूर्ण बातों को लेकर पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं से चर्चा की ।

9 भाजपा कार्यकार्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

दोरनापाल में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के बैठक के दौरान  काँग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर दोरनापाल में 09 भाजपाइयों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल के नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी जॉइन किया। इस दौरान बीते पांच बार से निर्वाचित होते आ रहे कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने सभी नव सदस्यों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दोरनापाल ब्लॉक के अध्यक्ष सहित वहां के अन्य कांग्रेस कार्यकार्ता मौजूद थे । वहीं इस बैठक के बाद कवासी लखमा कोंटा पहूँच बैठक ली।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news