रायपुर
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान कर देने के बाद इन पांच राज्यों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है । पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के नतीजे तीन दिसम्बर को आ जायेंगे.आज चुनाव आयोग ने पांच राज्य तेलंगाना,मिजोरम, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान कर दिया है। इस पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कुल 679 सीटों के लिए मतदान कराया जाना है । वहीं इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 16.4 करोड़ मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे । जिनमें 8.2 लाख मतदाता पुरूष होंगें, तो वहीं 7.8 लाख महिला मतदाता लोकतंत्र के इस महा पर्व में शामिल होंगें । वर्ष 2023 के इस विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1.7 लाख पोलिंग बूथ बनाएं जायेंगे ।