Home » Chhattisgarh » बैज के अनुशंसा पर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के सोशल संचार होंगे शादाब अहमद

बैज के अनुशंसा पर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के सोशल संचार होंगे शादाब अहमद

जगदलपुर

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के अनुशंसा पर सोशल संचार के लिए शादाब अहमद को चुना गया है। इन्हें यह जिम्मेदारी जिला प्रभारी शकील रिज़वी व विधानसभा प्रभारी फतेह सिंह परिहार की सहमति से बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जिला कॉंग्रेस कमेटी जगदलपुर शहर में शादाब अहमद को सोशल संचार कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है.

नवनियुक्त शादाब अहमद ने प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदु,जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त कर कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वो उसे पूरी लगन,निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news