Home » Big News » अब तक की सबसे बड़ी बाइक रैली,कांग्रेस की भरोसा यात्रा में शामिल हुए संपूर्ण विधानसभा के कार्यकर्ता

अब तक की सबसे बड़ी बाइक रैली,कांग्रेस की भरोसा यात्रा में शामिल हुए संपूर्ण विधानसभा के कार्यकर्ता

सुकमा
बस्तर के सबसे दमदार माने जाने वाले विधानसभा कोंटा
में अब तक की सबसे बड़ी बाइक रैली देखने को मिली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देश के बाद गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा संपूर्ण विधानसभा में निकाले गए भरोसा यात्रा में अलग अलग क्षेत्रों में कांग्रेस ने अपने शासन काल में लाए गए योजनाओं एवं किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए भरोसा यात्रा निकाला । बस्तर के सबसे दमदार माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र कोंटा में बस्तर के एक लौते मंत्री अपने विधानसभा में शामिल हुए । इस विधानसभा में भरोसा यात्रा सुबह नव बजे से कोंटा से बाइक रैली के रूप में निकल कर मंत्री कवासी लखमा के साथ जिला मुख्यालय सुकमा पहुंची। जिला मुख्यालय सुकमा के नगर भ्रमण के बाद मिनी स्टेडियम में विशाल बाइक रैली का समापन हुआ ।

इस दौरान सभा को कांग्रेस पदाधिकारी सोयम भीमा,सुधीर पांडे,वेक्को हुंगा सुनील यादव,शेख सज्जार,पदामी कोशा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वरी बघेल ने संबोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाए । जिला पंचायत सदस्य राजू राम नाग ने कहा हारेगा कवासी लखमा कहते है विपक्षी । भाई कैसे हारेगा । ये जो रैली में शामिल होने आज दूर दूर से कौन-कौन से आई यह भरोसे कि भीड़ जो एक आह्वान पर निकल के आई है, यह कभी करीबों के मसीहा कहे जाने वाले हर वर्ग विशेष को लेकर चलने वाले कवासी लखमा को कभी हारने नही देगी । राजू राम नाग ने कहा कि कांग्रेस के विचार धारा और मंत्री लखमा के कार्यों के प्रभावित होकर सीपीआई, भाजपा पार्टी छोड़ कांग्रेस के साथ कई गांवो से कार्यकर्ता जुड़े है । तो बताओ कैसे हारेगा कवासी लखमा ।


कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बबर शेर : हरीश कवासी

युवा नेता मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देश की आजादी में योगदान दिए महापुरुषों के विचार धारा जैसे कार्यकर्ताओं की फौज कांग्रेस के पास है । राहुल गांधी के जैसे कट्टर सोच वाले कांग्रेस के यह कार्यकार्ता रैली में शामिल हुए है । गांधी के विचार धारा में चलने वाली पार्टी गरीबों का कर्जा माफ करती है । और गोड़से की विचार धारा में चलने वाली भाजपा पार्टी पूंजीपतियों की कर्जा माफ करती है । कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता बबर शेर है । हरीश कवासी ने भाजपा सीपीआई के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हुंगा मरकाम के बर्ताव को उनके डिग्री पढ़े के बराबर नहीं बल्कि एक पहली पढ़े के बराबर कहा । विधायक के सीट के दावेदार सोयम मूका को आदिवासियों को बहुत छले जाने की बात कहते कहा हम ऐसा होने नही देंगे । वही हरीश ने सीपीआई के नेता मनीष कुंजाम को प्राईवेट कम्पनी का एमडी कहते हुए आड़े हाथों लिया ।

भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार हर वर्ग विशेष का ख्याल रखी : लखमा

भरोसा यात्रा के समापन को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा राज्य के 90 विधानसभा में भरोसा यात्रा निकाला जा रहा है । गांधी परिवार जो बोलता है,उसे पूरा करता है । मंत्री लखमा ने छत्तीसगढ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलने वाले कांग्रेस सरकार के योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कम समय में हमारी सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हर वर्ग विशेष का ख्याल करते हुए काम किया है । मंत्री लखमा ने बस्तर बंद को शांति पूर्ण बनाने की बात कहते हुए कहा कि नगरनार प्राईवेटिकरण करने के विरोध में बस्तर बंद का आह्वान किया गया है । वहीं मंत्री लखमा ने सीपीआई के नेता मनीष कुंजाम को भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन व रमन के पास दलाली करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीपीआई भी है । पर यहां की सीपीआई विचार धारा कैसी है पता नही जो हमेशा कांग्रेस का ही बुराई करती है, बीजेपी का नही करती ।





Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news