रायपुर
महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर भाजपा के परिवर्तन यात्रा का जवाब देने कांग्रेस 90 विधानसभा सीटों में भरोसे की यात्रा निकालने जा रही है । वार पटवार की इस यात्रा को लेकर पीसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती अवसर पर 2 अक्टूबर को एक-दिवसीय विधानसभा-स्तरीय कांग्रेस भरोसा-यात्रा निकलेगी ।
90 विधानसभा क्षेत्रों में 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा करते हुए अधिक से अधिक ग्राम/पंचायत का भ्रमण कर राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भाजपा सरकार द्वारा उनके 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा ।
कार्यक्रम यात्रा के दौरान बाईक रैली, नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाएगा । वहीं इस यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल के सदस्यगण, सांसद, विधायकगण अपने-अपने लोकसभा विधानसभा क्षेत्रों में नेतृत्व करेंगे । 2 अक्टूबर के प्रस्तावित इस यात्रा के लिए संबंधित लोकसभा, जिला, विधानसभा प्रभारियों, स्थानीय वरिष्ठ नेताओं सहित पदाधिकारियों से आवश्यक सम्पर्क एवं समन्वय कर विधानसभावार रूट-चार्ट,यात्रा मार्ग, किलोमीटर को कहा गया है ।
एक-दिवसीय कांग्रेस भरोसा यात्रा में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए यात्रा को सफल बनाया जायेगा ।