Home » Special News » Eid Milad-Un-Nabi..नबी के जन्मदिन को शानों शौकत से मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाया

Eid Milad-Un-Nabi..नबी के जन्मदिन को शानों शौकत से मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाया

रायपुर
इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद सल्लल्लाहो तआला अलेही वसल्लम के जन्म दिन को बड़े ही शानों शौकत से मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाया । इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ के राज्यधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों एवम सैंकड़ों स्थानों में जश्ने Eid Milad-Un-Nabi ईद मिलाद उन नबी जुलूस निकाने और नारे लगाए ।


पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस ऐतिहासिक त्यौहार को बड़े बुजुर्गों सहित महिला पुरुषों बच्चों ने अपने शहरों एवम चौक चौराहों में झंडा तोरन लगा के सजाया । और इसकी तैयारी में तीन दिन पहले से लग रहे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news