Home » National » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलेगा सेवा पखवाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष ने अटल सदन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलेगा सेवा पखवाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष ने अटल सदन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

SUKMA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा राष्ट्रिय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जायेगा ।
जिसमे स्वास्थ्य, स्वछता जैसे विशेष कार्यक्रम किये जायेंगे । इस हेतु अटल सदन भाजपा जिला कार्यालय सुकमा में एक दिवसीय विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी । कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता,श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जी वेंकट ने भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के तहत किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। जी वेंकट ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण, रक्त दान, स्वास्थ्य शिविर, स्वछता अभियान जैसे कार्यक्रमों को मंडल स्तर पर किये जाने हेतु कहा । अटल सदन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जी वेंकट ने कहा कि राष्ट्र सेवा व जन सेवा भारतीय जनता पार्टी का ध्येय वाक्य है। राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन इसी उद्देश्य के साथ किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जी वेंकट ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के विविध कार्यक्रमों को भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच कर समर्पण भाव से पूरा करें ।

Listening to the speech of BJP State Vice President G. Venkat

उन्होंने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम हो या नमो मैराथन हो, सभी कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ने पर विशेष तौर से प्रयास किए जाएं। उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए अभी से रूपरेखा तैयार करने को कहा है । पार्टी संगठन की योजनानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को 17 सितम्बर को मोदी के जन्मदिवस पर सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाकर 75 युनिट रक्तदान करना है ।प्रदेश उपाध्यक्ष जी वेंकट ने कहा इसके लिए हमें पहले से उन कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर लेनी चाहिए जिन्हें रक्तदान करना है । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले भर में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, योग एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियान तथा विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

बूथ स्तर तक पहुंच कार्यक्रमों को देंगे अंजाम  : बारसे

BJP workshop concluded at Sukma Atal Sadan


जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम किया जाना है, हम बूथ स्तर तक पहुंचेंगे और जनता के बीच जाकर विभिन्न कार्यक्रम करेंगे, इस दौरान सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा की सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर अनिवार्य रूप से यह कार्यक्रम किया जायेगा,मंडल स्तर एवं बूथ स्तर पर इसके सफल क्रियान्यवन हेतु संयोजक, सह संयोजक व प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है । सभी मंडल स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित किये जायेंगे एवं 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया जायेगा । कार्यशाला में प्रमुख रूप से मौजूद रहे भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया, सोयम मुका हूंगाराम मरकाम, दंतेवाड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष नविन विश्वकर्मा, दंतेवाड़ा जिले के प्रवक्ता दीपक बाजपेयी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news