Home » Chhattisgarh » 13वां स्थापना दिवस
सीआरपीएफ 219वीं बटालियन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

13वां स्थापना दिवस
सीआरपीएफ 219वीं बटालियन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

Konta

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर सेवा दे रही सीआरपीएफ 219वीं बटालियन ने अपना 13वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । सुकमा जिला के इंजराम ग्राम पंचायत के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में 219वीं बटालियन सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा इंजराम मुख्यालय में अपना 13वां स्थापना दिवस  मनाया । इस दौरान  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी ने उपस्थित राजपत्रित अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारियों एवं बल के सभी कार्मिकों के द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई । तथा मुख्य अतिथि द्वारा क्वार्टर गार्ड में सलामी ली गई । इस अवसर पर मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों को सम्बोधित करते हुये 219 बटालियन के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुये सभी कार्मिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी ।

CRPF Foundation day 219th Battalion Injram

साथ ही परिचालनिक क्षेत्र में आने वाली संभावित परेशानियों व समस्याओं से निपटने हेतु आवश्यक कार्यवाही के विषय में जवानों को ब्रीफ किया व जवानों के कल्याण तथा स्वास्थ्य से संबंधित सभी मुद्दो पर चर्चा की । कार्यक्रम के समापन में सभी जवानों को मिष्ठान वितरण किया गया।

Sports competition held

स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय के साथ-साथ सभी कम्पनियों में भी शहिदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा जवानों के मनोरंजन हेतु खेल-कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यकम और बड़े खाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेहान अली खान सहा. कमाण्डेन्ट, डॉ० मोहम्मद इब्राहिम चिकित्सा अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण तथा 219 बटालियन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news