Home » Chhattisgarh » कमिश्नर ने किया जिले का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कमिश्नर ने किया जिले का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Sukma

बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने गुरुवार को सुकमा जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला पुसामीपारा, आंगनवाड़ी केंद्र पाकेला, आंगनवाड़ी केंद्र छिंदगढ़ और सेजेस छिंदगढ़ का दौरा कर बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, डीईओ जीआर मण्डावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपिस्थत थे। 
    

शैक्षणिक संस्था में छात्र छात्राओं से बात हुए बस्तर कमिश्नर

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री सिंह ने संस्थानों में पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इन सुविधाओं का होना आवश्यक है। कमिश्नर ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया और निर्देश दिए कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को इन संस्थानों में जल्द से जल्द आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news