Home » Chhattisgarh » सीएम विष्णुदेव साय को न्योता देने पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष, सासंद, मंत्री, मांझी

सीएम विष्णुदेव साय को न्योता देने पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष, सासंद, मंत्री, मांझी

Raipur

विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को बस्तर दशहरा समिति की ओर से बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होने न्योता । प्रदेश भाजपा संगठन के अध्यक्ष किरण देव बस्तर सांसद महेश कश्यप व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन केदार कश्यप एवमं बस्तर मांझियों ने आज सीएम विष्णुदेव साय को बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होने न्योता देने पहुंचे । इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित राजधानी के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को बस्तर दशहरा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

ज्ञात हो कि बस्तर दशहरा, जो अपनी अनूठी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है ।  इस वर्ष भी विशेष आयोजन किए जाएंगे। आमंत्रण पत्र सौंपने के दौरान बस्तर की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं की जानकारी भी साझा की गई ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news