Home » Chhattisgarh » हरीश कवासी व आला जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव का किया स्वागत

हरीश कवासी व आला जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव का किया स्वागत

सुकमा

जिले के नव पदस्थ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव से जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा सदस्य राजूराम नाग श्रीमति अदम्मा मरकाम एवमं विनोद पेद्दी जनपद सदस्य सुकमा ने सौजन्य मुलाकात की । इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने देवेश कुमार ध्रुव को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया ।

ज्ञात हो कि हाल ही में सुकमा कलेक्टर हरिस.एस का ट्रांसफर बस्तर जिला में होने के बाद सुकमा जिला कलेक्टर के रूप में देवेश कुमार ध्रुव को जिले का बागडोर राज्य शासन द्वारा दिया गया है ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news