News desk
छत्तीसगढ़ जिला सुकमा के नक्सल प्रभावित अंतिम सीमा क्षेत्र किस्टारम थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बामार्क कैंप में सीआरपीएफ के महानिदेशक एस.एल.थाउसेन का दौरा रहा । इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव से संबंधित सीआरपीएफ की तैयारियों का जायजा लेते हुए जवानों से रूबरू हुए । सीआरपीएफ महानिदेशक ने डुब्बामार्का गांव के समीप स्थापित सीआरपीएफ कैंप में 208, 204 कोबरा एवं सीआरपीएफ 212 के जवानों एवं अफसरों से मुलाकात की ।
सीआरपीएफ महानिदेशक ने सर्वप्रथम डुब्बामार्का कैंप ( फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस ) का भ्रमण किया एवम इस एरिया में सक्रिय नक्सलियों के बारे में एवं उनकी रणनीति के संबंध में जानकारी प्राप्त की । और उनसे निपटने हेतु सीआरपीएफ की तैयारी पर भी चर्चा की । डुबामार्क ग्राम के बच्चों की बुनियादी शिक्षा हेतु 208 बटालियन के प्रयास से स्थापित विद्यालय में जाकर बच्चों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं बच्चों को शिक्षा प्राप्ति हेतु उनके मनोबल को बढ़ाया । साथ ही साथ बच्चों को मिठाइयां एवं फलों का वितरण किया ।
सीआरपीएफ महानिदेशक ने जवानों का दरबार लिया । दरबार में महानिदेशक सीआरपीएफ ने डुब्बामार्का कैंप की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
महानिदेशक द्वारा जवानों को बताया गया कि सरकार द्वारा नक्सल इलाको में फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस जिन उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु खोले गए थे । उसमें डुब्बामार्का का कैंप कसौटी पर खड़ा उतरा है आप लोगों के सहयोग से इस दुर्गम एरिया में सड़क, बिजली एवं मोबाइल टावर जैसी बुनियादी संरचनाओं का विकास संभव हो सका है । इस दूर दराज इलाके में बाजार भी आने लगे हैं । जिससे गांव वालों को रोजगार मिल रहे हैं । और उनका जीवन स्तर सुधार रहा है आप लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम चला कर एवं अन्य प्रकार से गांव वालों की सहायता करने से गांव वालों में सरकार एवं सुरक्षा बलों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो रही है । जिस कारण नक्सलवादी बैक फुट पर जा रहे हैं ।
आगे महानिदेशक द्वारा बताया गया की छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्य में विधानसभा के चुनाव सफलतापूर्वक करना सीआरपीएफ के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसको आप सभी को बखूबी निभाना है । इसके लिए आपको एक कुशल रणनीति के तहत काम करना होगा जनता को ज्यादा से ज्यादा चुनाव में भाग लेने हेतु प्रेरित करना होगा एवं अधिक से अधिक नक्सल विरोधी अभियान करते हुए उनमें सुरक्षा की भावना का भी विकास करना होगा। महानिदेशक ने जवानों को एवं उनके परिवारों को दिवाली की शुभकामनाएं दी । एवमं सुनित कुमार राय ( DIG OPS Range konta) को उनके दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर महानिदेशक सीआरपीएफ के साथ अमित कुमार( ADG ,CZ), महेश चंद्र लड्डा (IG ,Ops DTE), साकेत कुमार सिंह ( IG CG sector), एके सिंह (DIG SSO to DG), सुनित कुमार (DIG OPS Range Konta) सत्यवीर कमांडेंट (CZ),अमित सांगवान द्वितीय कमान अधिकारी 208, जीबी सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 212, दिनेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं अन्य सीआरपीएफ अधिकारी भी मौजूद रहे।