Bijapur
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी माओवादी मुठभेड़ में 8 लाख का एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया गया है । इस मुठभेड़ में पीएलजीए बटालियन एक PLGA Battalion 01 की कंपनी-02 का डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मारा गया है । पुलिस प्रशासन से मिली जनकारी अनुसार शव के साथ 303 रायफल, AK-47 के मैग्जीन,59 राउंड,भारी विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। मारे गए माओवाद संगठन का नक्सली
सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम, धरमारम हमलों में शामिल होना तथा मोस्ट वांटेज नक्सली हिड़मा का करीबी बटालियन का स्नाइपर होना पुलिस द्वारा बताया गया है।

वहीं पुलिस ने यह भी दावा किया है कि विश्वसनीय इनपुट के आधार पर DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CoBRA 202/210, CRPF यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने 04 जुलाई से ऑपरेशन चलाया। रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ों के बाद बड़ी सफलता मिली ।
बस्तर आईजी IG Bastar ने कहा है कि 2024–25 में अब तक 415 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है । यह सुरक्षा बलों की रणनीति साहस और जनसमर्थन का परिणाम है। भारी वर्षा और दुर्गम जंगलों के बीच भी DRG, STF, CoBRA, CRPF आदि की मुस्तैदी लगातार जारी है। बड़ा झटका माओवादियों के स्नाइपर क्षमताओं में भारी क्षति पहुंचाने के रूप में सफलता के तौर पर मिला है । बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का सघन अभियान जारी है ।
