Home » Chhattisgarh » 219 बटालियन सीआरपीएफ बन रही है मानवता का मिशाल

219 बटालियन सीआरपीएफ बन रही है मानवता का मिशाल

Sukma

219 बटालियन सी.आर.पी.एफ. समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर रही है । पार्थ सारथी घोष, कमाण्डेंट 219 बटालियन के मार्गदर्शन एवं  विजय कुमार यादव सहायक कमा. सी.आर.पी.एफ. के निर्देशन में 219 बटालियन के कोत्ताचेरू कैम्प में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विकास एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना साथ ही ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। आज के कार्यक्रम में ग्रामीणों को रेडियो, महिलाओ को साडी, बुजुर्गों को कम्बल, युवाओं को खेल सामग्री दिया गया साथ ही ग्रामीणों विशेषकर बुजुर्गो, बच्चों एवं महिलाओं का उचित ईलाज कर आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया।

Officers of CRPF 219 Battalion distributing utensils to rural women during a civic action programme

इस अवसर पर श्री पार्थ सारथी घोष,कमाण्डेंट 219 बटालियन ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सी.आर.पी.एफ. सभी ग्राम व निवासियों की सुरक्षा, सम्मान, सहायता एवं सहयोग के लिए हम प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है। सी.आर.पी.एफ. स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार नए सुरक्षा कैम्प, जन सुविधा केन्द्र, सड़क, बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, जिससे प्रत्येक आदिवासी का व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर सी.आर.पी.एफ हमेशा उनके साथ खड़ी हैं। साथ ही आह्वान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे में ना आयें, अपने बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा दिलवाये, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें व एकजुट होकर क्षेत्र व देश के अग्रणी विकास में भागीदार बने ।

Share:

Leave a Comment

Other Post

voting poll

क्या आप \"cgtoday24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news